Haldwani – 38वें राष्ट्र खेलों के महिला फुटबॉल वर्ग के फाइनल में हरियाणा की छोरियों ने पैनेल्टी शूटआउट में जीत दर्ज कर ओडिसा को हराया।
8वें राष्ट्रीय खेलों के महिला फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हरियाणा और ओडिसा के बीच गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शाम को फ्लड लाइट के बीच मुकाबला शुरू हुआ। मैच के अंत तक दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकी।
इससे पहले दोपहर में ब्रॉन्ज मैडल के लिए खेले गए मैच में दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला हुआ। इसमें तय समय तक निर्णय नहीं निकलने के बाद टाई ब्रेकर का सहारा लिया गया, जिसमें पशिम बंगाल ने जीत दर्ज की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच चल रहे इन नैशनल गेम्स में दर्शकों की संख्या अबतक उम्मीद से कम ही नजर आ रही है। प्रशासन की पहल पर गर्ल्स स्कूल प्रबंधन की तरफ से छोटी कन्याओं को मैच दिखाने लाया गया था। तय समय में निर्णय नहीं निकलने के बाद पैनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें हरियाणा ने ओडिसा को 4-2 से पछाड़ दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया।